संवाददाता सुरेन्द्र राजपूत
चिरगांव (झांसी)-लोक माता देवी अहिल्याबाई होलकर जी की 298 वी जयंती के उपलक्ष में चिरगांव ब्लॉक की पाल समाज द्वारा श्याम मैरिज गार्डन चिरगांव से विशाल बाइक रैली निकालकर भव्य रूप में मनाई रैली का शुभारंभ चिरगांव थाना अध्यक्ष जेपी पाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई जो सुल्तानपुरा ब्रज से रामनगर तिगैला,से भांडेर चुंगी से होते हुए पुराने पेट्रोल पंप तक पहुंची जहां सभी को शरबत पिलाकर रैली का समापन किया।जिसमे समाज के वरिष्ठ नेता प्रमोद पाल सेमरी हरिओम पाल बावरी अध्यक्ष पाल समाज चिरगांव इंजी सुनील पाल बबलू पाल अमर सिंह पाल रोहित पाल शिवम पाल जितेंद्र पाल गुलाब पाल एवं पाल गडरिया समाज के सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे