संवाददाता सार्थक नायक
गुरसरांय(झांसी)।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल की पुण्यतिथि मनाई गई बैठक की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार कुंवर रामकुमार सिंह ने कहा कि बाबू बालेश्वर लाल की पुण्यतिथि ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं के निदान के लिए संस्था का गठन किया था आज उनके संघर्ष के चलते ग्रामीण पत्रकारों को शासन एवं प्रशासन उनकी मांगों को मानने के लिए तैयार रहता है उन्होंने शासन से ग्रामीण पत्रकारों को पेंशन दिलाने की मांग की है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओपी राठौर ने पत्रकारों का स्वागत करते हुए कहा कि विषम परिस्थिति में ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार अपने कर्तव्य का पालन करते हैं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित अशोक सेन पत्रकारों की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि पत्रकार अपनी कलम की ताकत पर ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को उजागर करते हैं अगर कहीं कोई उत्पीड़न होता है इसके लिए सभी को एकजुट होकर संघर्ष करना पड़ेगा। कार्यक्रम का संचालन तहसील अध्यक्ष अखिलेश तिवारी ने किया एवं अंत में नगर अध्यक्ष सोम मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सुनील जैन,आशुतोष गोस्वामी,वेदप्रकाश द्विवेदी, कौशल किशोर,हरिशचंद्र नायक,आयुष त्रिपाठी,बलराम पटेल आदि बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।
वयोवृद्ध पत्रकारों को पेंशन क्यों नहीं……?
पत्रकारों ने बैठक में उत्तर प्रदेश शासन के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से आग्रह किया है कि वयोवृद्ध पत्रकार जो 60 वर्ष से ऊपर है उनके लिए वर्ष 2022 में शासन द्वारा पेंशन के लिए आवेदन मांगे गए थे लेकिन पत्रकारों द्वारा सभी आवेदन की औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद आवेदन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश को जिला स्तर से प्रेषित किए गए थे लेकिन धीरे-धीरे पूरा 1 साल होने की अवधि के बाद भी ऐसे पत्रकारों को पेंशन अभी तक स्वीकृत कर निर्गत नहीं की गई है आखिर यह पेंशन कब दी जावेगी पत्रकारों ने शासन से इस संबंध में जल्द कार्यवाही की पहल की है।