संवाददाता सार्थक नायक
*गुरसराय* तहसील गरौठा के अंतर्गत आने वाले कस्बा गुरसराय के त्यागमूर्ति आत्माराम खैर इंटर कॉलेज मुख्य भवन के सामने गुरसरांय नगर के समाजसेवी पं रामजी विदुआ, सरदार लल्ला एवं उपेंद्र अग्रवाल विजली बाले के द्वारा निःशुल्क प्याऊ का उद्घाटन किया गया ।
आपको बताते चलें कि गुरसराय नगर में मऊ चौराहा के समीप अत्यधिक भीड़ भाड़ होने के कारण गर्मी के मौसम में लोगों को पीने के लिए पानी की भारी समस्या हो रही थी जिसको देखते हुए समाजसेवी द्वारा यह नेक कार्य किया गया
इस मौके पर रामजी मौनस, आलोक पिपरैया, हरि मिश्रा, रोहित , नीरज कुशवाहा, आकाश अग्रवाल, सोनल पटेल, पवन यादव, जीतू यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।