संवाददाता सार्थक नायक
झांसी। गढ़मऊ झील के पास 125 एकड़ भूमि में चिड़ियाघर बनाया जाएगा। इस पर करीब 300 करोड़ की लागत आएगी। वन विभाग ने जमीन का प्रस्ताव तैयार करके शासन को भेज दिया है। शासन से अनुमति मिलते ही विभाग डीपीआर तैयार करेगा। वन विभाग का दावा है कि यह प्रदेश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर होगा।
चिड़ियाघर के निर्माण के लिए गढ़मऊ स्थित सिंचाई विभाग की 125 एकड़ जमीन को चिह्नित किया गया है। जमीन के अधिग्रहण के लिए शासन में प्रस्ताव भेजा गया है। शासन से हरी झंडी मिलते ही चिड़ियाघर के निर्माण की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा।
*पीपी सिंह, मुख्य वन संरक्षक, बुंदेलखंड जोन*
*तितलीघर होगा मुख्य आकर्षण*
चिड़ियाघर में तितली जोन भी बनाया जाएगा। तितली घर में बुंदेलखंड की प्रजाति की तितलियों के साथ ही देसी व विदेशी तिललियों को रखा जाएगा। जो सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। वन अफसरों का कहना है कि बच्चे तितलियों को देखने के लिए आएंगे।
*चिड़ियाघर में होंगे यह जानवर*
चिड़ियाघर में दरियाई घोड़ा, जेबरा, शेर, चीता, तेंदुआ, मछलियां, मगरमच्छ, मोर, ऊंट, के साथ ही कई विदेशी जानवरों को रखा जाएगा।