जिस घर में माँ की कदर नहीं होती,उस घर में कभी बरकत नहीं होती:राजयोगिनी कविता दीदी

संवाददाता सार्थक नायक

 

*गुरसराय* प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा मातृ दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परमात्मा शिव एवं आदि शक्ति की महिमा कर की गईlकार्यक्रम आयोजिका बी के कविता दीदी ने मात्र शक्ति की महिमा करते हुए कहा हमारे भारत देश को अनेकानेक वीर सपूतों की सौगात देने वाली एक माँ ही है एवं बच्चे की प्रथम गुरु भी उसकी माँ ही होती है l इसलिए इन माताओं की वंदना में स्वयं परमात्मा भी वंदे मातरम एवं भारत माता की जय करते हैं l इसी बीच मऊरानीपुर केंद्र प्रभारी बी के चित्रा दीदी ने मातृ दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए उपस्थित सभी माताओं से अपने बच्चों सही संस्कार दे एवं उन्हें व्यसनों से दूर रहने की शिक्षा अवश्य दे l जिससे उनका चहुंमुखी विकास हो l साथ ही बी के पूजा दीदी द्वारा अलौकिक माँ के रूप मे राजयोगिनी दीदीओं का तत्पश्चात दीदीओं द्वारा सभी माताओं का माला एवं श्री फल देकर सम्मान किया गया l इसी दौरान माताओं द्वारा केक काटकर भी अपनी खुशिया प्रकट की गयी l बी के कल्याणी बहन ने सभी का आभार व्यक्त किया और सभी को ईश्वरीय भंडारा भी खिलाया गयाl इस कार्यक्रम में राम श्री माताजी, देव कुँवर सोनी , नीलम गुप्ता , कल्पना गुप्ता, पार्वती , बादाम, आरती अग्रवाल, सोना गुप्ता, सरोज गुप्ता, जानकी चौरसिया, उमा गुप्ता, गायत्री अग्रवाल, गायत्री खरे , जनक किशोरी अग्रवाल, नन्ही, इंदिरा अग्रवाल, कमला गुप्ता, शिमला बिलैया ,आशा बिलैया, प्रभा, ऊषा बिलैया, सुनीता नायक, राम कुँवर प्रजापति, विद्या राजपूत, अंजू बिलैया , विजय गुप्ता इत्यादि माताओं ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *