कल गरौठा के अखंडानंद जनता इंटर कॉलेज में होगी मतगणना:तैयारियां पूर्ण

संवाददाता सार्थक नायक

 

*गरौठा* कल गरौठा के अखंडानंद जनता इंटर कॉलेज में नगर पालिका परिषद,नगर पंचायत गरौठा और एरच की मतगणना को लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं मतगणना सुबह 7:00 बजे से 4 चक्रों में संपन्न होगी।मतगणना के दौरान वही व्यक्ति मतगणना स्थल के भीतर प्रवेश पाएंगे,जिनके पास अनुमति पत्र होगा।नगरपालिका गुरसराय की 7 टेबलों पर मतगणना होगी।जबकि नगर पंचायत गरौठा और एरच की मतगणना तीन तीन अलग-अलग टेबलों पर होगी निर्धारित की गई टेबलों पर ही अध्यक्ष एवं सभासदों की मतगणना शुरू होगी।मतगणना के दौरान ज्वलनशील पदार्थों पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा मीडिया कर्मियों को कवरेज के लिए एक अलग से कक्ष निर्धारित कर दिया गया है मीडिया कर्मियों को सभी सूचनाएं निर्वाचन अधिकारी प्रत्येक घंटे उपलब्ध कराएंगे उपजिलाधिकारी अतुल कुमार ने बताया कि नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के उम्मीदवारों के मतगणना एजेंट अपने पास बनवाना चाहते हैं तो समय पर अपने प्रपत्र कार्यालय में उपलब्ध कराएं जिससे मतगणना पास बनाए जा सके मतगणना स्थल पर मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा उपजिलाअधिकारी अतुल कुमार ने बताया कि गरौठा नगर पंचायत का कमरा संख्या 14 के सामने प्रवेश द्वार दो पर प्रथम चक्र में गांधीनगर,अंबेडकरनगर,जवाहर नगर और द्वितीय चक्र में सुभाष नगर,राजेंद्र नगर,पटेल नगर तृतीय चक्र में महावीर नगर,गायत्री नगर,रामनगर चौथे चक्र में इंद्रानगर की गिनती होगी। एरच नगर पंचायत में कमरा 15-16 के सामने प्रवेश द्वार एक पर प्रथम चक्र में चमरौरा,रामगंज,कुर्मियाना और द्वितीय चक्र में कृष्णनगर बाजार,कंजियाना तथा तृतीय चक्र में बुधौलियाना,तलैयापुरा,महावीरगंज एवं चौथे चक्र में मलाही टोला की मतगणना होगी।नगर पालिका गुरसराय मतगणना संख्या 11-12-13 के सामने होगी।प्रवेश द्वार 3 पर प्रथम चक्र में मातवाना पूर्वी,गांधीनगर पूर्वी,गांधीनगर दक्षिणी, गांधीनगर पश्चिमी,गांधीनगर उत्तरी,मातवाना,पाएगा पश्चिमी,एवं द्वितीय चक्र में नारायणपुरा,पटकाना,कटरा नई बस्ती 10,कटरा नई बस्ती 11,पाएगा उत्तरी,परकोटा उत्तरी,कटरा नई बस्ती पूर्वी तथा तृतीय चक्र में कटरा पश्चिमी,कटरा दक्षिणी,बाजार पूर्वी,कटरा उत्तरी,परकोटा दक्षिणी,पाएगा पूर्वी,बाजार दक्षिणी एवं चौथे चक्र में बाजार नई बस्ती,बाजार पश्चिमी,कटरा नई बस्ती पश्चिमी,बाजार उत्तरी की मतगणना अलग-अलग टेबलों पर होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *