जरा सा इंतजार और…कल दोपहर दो बजे तक मिल जाएगा गुरसराय का नया चेयरमैंन

संवाददाता सार्थक नायक

 

*गुरसराय* नगर निकाय चुनाव की मतगणना शनिवार की सुबह आठ बजे शुरू होगी। सुबह 10 बजे से वार्डों के परिणाम आना शुरू हो जाएंगे। जबकि,दोपहर दो बजे तक चेयरमैंन का नाम भी सामने आ जाएगा। प्रशासनिक अमला मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। वोटों की गिनती शनिवार की सुबह आठ बजे से शुरू होगी।हालांकि,शुरुआती पौन घंटा गणना की तैयारियों में गुजरेगा।लेकिन,इसके बाद वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी।नगर पालिका के 25 वार्डों व चेयरमैंन के वोटों की गिनती गरौठा के अखंडानंद इंटर कालेज में 7 टेबलों पर होगी।

एक नजर में..

22850 कुल मतदाता
15549 पड़े वोट
68.05% मतदान प्रतिशत
10 प्रत्याशी

लगेंगे कैमरे:सीसीटीवी कैमरों से लैस होंगे मतगणना स्थल, वीडियोग्राफी भी होगी।

यह भी जान लें

-मतगणना के दौरान प्रत्याशी और उनके एजेंटों को ही मतगणना स्थल पर उपस्थित रहने की होगी अनुमति।
– मतगणना के दौरान प्रत्याशी अपनी शिकायत रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष दर्ज करा सकेंगे शिकायत।

पोलिंग पार्टियों को सुबह चार बजे पहुंचना होगा

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आरके पाल ने बताया कि 13 मई को पोलिंग पार्टियों को सुबह चार बजे कलक्ट्रेट पहुंचना होगा। यहां से सुबह 4:30 बजे उन्हें बसों से मतगणना स्थल पर ले जाया जाएगा। सभी मतदान कर्मी समय से कलक्ट्रेट पहुंचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *