बुद्ध पूर्णिमा पर करोड़ों घरों में एक साथ होगा गायत्री महायज्ञ

सार्थक नायक की रिपोर्ट

 

गुरसराय (झांसी)-अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर आज 8: से 12: के मध्य पूरे विश्व में करोड़ों घरों में एक साथ गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है गायत्री परिवार के संयोजक सतीश चौरसिया ने अवगत कराया नगर गुरसराय एवं आसपास क्षेत्र में घर-घर में गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा उन्होंने आगे बताया गायत्री महायज्ञ करोड़ों घरों में एक साथ होने से सूक्ष्म जगत में एक अदृश्य वातावरण तैयार होगा जिससे वातावरण शुद्ध होगा एवं एवं व्यक्ति के अंदर एक नई शक्ति जागृत होगी व घर के सभी सदस्य एक साथ बैठकर गायत्री हवन करेंगे तो घर में एकता एवं अखंडता का वातावरण बनेगा साथ ही बच्चे संस्कारवान होंगे आपस की दूरियां नष्ट होगी एवं सरसता सहृदय का वातावरण बनेगा उन्होंने आगे बताया यज्ञ से सारे विश्व का कल्याण होता है तथा देवता प्रसन्न होते हैं वही हम सभी को सुख के रूप में आशीर्वाद देते हैं जिससे हमारा घर और परिवार स्वस्थ तथा सानंद के साथ रहता है उन्होंने सभी से आग्रह किया 24 बार गायत्री महामंत्र की आहुतियां अपने-अपने घर में परिवार सहित बैठकर यज्ञ भगवान को समर्पित करें तो हम सब का जीवन धन्य होगा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश सोनी रामनारायण पश्तोर प्रसिद्ध नारायण सिंह यादव अवधेश सिंग फौजी चंद्रभान साहू राम कुमार कुशवाहा शंकर लाल नामदेव लक्ष्मी पटवा रज्जू बिलैया राकेश पस्तूर परमानंद कुशवाहा बृजेश सिंह पन्नालाल भगत जी लालजी खरे भगवत नगरिया हरिओम अग्रवाल राजेश भारती सहित तमाम लोग लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *