भारत पेट्रोलियम ने निकाली ईंधन जागरूक साइकिल रैली

संवाददाता सार्थक नायक

 

झांसी* पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ के अंतर्गत लोगों में इंधन के इस्तेमाल के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड करारी डिपो झांसी द्वारा एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया।इस इस रैली का आयोजन सचिन रावत (डिपो प्रभारी )के नेतृत्व में किया गया , जिसमें तमाम स्कूली बच्चे, अभिभावक, एवं पेट्रोल पंप मालिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आलोक शर्मा एसपी सतर्कता विभाग झांसी रहे। रैली में लोगों को इंधन बचाने एवं उसके सही इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया गया। डिपो प्रभारी सचिन रावत ने इंधन की दुर्लभता के बारे में लोगों को बताया गया और शपथ दिलाई गई कि ईंधन की हर बूंद बचाने में हम अपना योगदान देंगे भविष्य में होने वाली ईंधन की कमी के बारे में बच्चों को जागरूक किया मुख्य अतिथि शर्मा जी ने पेट्रोलियम कंपनी द्वारा इस जागरूकता अभियान को चलाने की भूर भूर प्रशंसा की सतीश चौरसिया ने कहा छोटे-छोटे कार्य के लिए हमें नजदीक जाना है तो सभी लोग साइकिल का उपयोग अधिक से अधिक करें जिससे हमारा शरीर स्वस्थ भी रहेगा व पर्यावरण में भी सुधार होगा
इस रैली को आयोजित करने में भारत पैट्रोलियम के सेल्स मैनेजर विवेक शर्मा गजेंद्र सिंह जी, राजेश कामत जी, निष्ठा मैडम जी एवं डीलर संग से सिंह वाहिनी फिलिंग स्टेशन के सतीश चौरसिया जी सहित डीलरों ने अपना विशेष योगदान दिया। साइकिल रैली में भारत पेट्रोलियम के अधिकारीगण उपस्थित रहे साइकिल रैली में बहनों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया अंत में सभी का आभार व्यक्त डिपो प्रभारी सचिन रावत एवं बिक्री प्रबंधक विवेक शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *