संवाददाता सार्थक नायक
*गरौठा* नवोदय विद्यालय बरूआसागर के द्वारा बनाए गए गरौठा तहसील मुख्यालय के अखंडानंद जनता इंटर कॉलेज सेटर मे नवोदय की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न कराई गई। नवोदय की परीक्षा मे कक्षा 6 के कुल 623 परीक्षार्थियो ने परीक्षा का आवेदन किया था । जिन मे से मात्र 516 परीक्षार्थियो ने सीसीटीवी कैमरे की निगरानी मे शांति पूर्ण ढंग से परीक्षा दी। एवं 107 परीक्षार्थी परीक्षा मे अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान केन्द्रीय नवोदय विद्यालय से आए हुए योगेश शर्मा , सुनील शर्मा की निगरानी मे परीक्षा संपन्न कराई गई। इस मौके पर उपजिलाधिकारी गरौठा अतुल कुमार , कोतवाली प्रभारी रणविजय सिह ने विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर शांति पूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिए । इस मौके पर उपजिलाधिकारी ने परीक्षार्थियो के अभिभावको को पार्किंग स्थल पर अपने बाहनो को लगाने के निर्देश दिए जिससे यातयात अवरूध्द न हो । इस मौके पर उपजिलाधिकारी अतुल कुमार , कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिह , विद्यालय के प्रधानाचार्य राममिलन त्रिपाठी ,आलोक श्रीवास्तव सहित पुलिस बल मौजूद रहा ।