विकास जनकल्याण भ्रष्टाचार से मुक्ति को प्रत्याशियों को नहीं है मतलब,और देख रहे चेयरमैनी का ख्वाब

संवाददाता सार्थक नायक

 

गुरसरांय (झाँसी)। न विकास की योजना न जनकल्याण की योजना फिर भी इनको नगर पालिका चुनाव है जीतना गुरसरांय नगर पालिका परिषद चेयरमैन पद हेतु 2023 में विभिन्न राजनीतिक दलों सहित निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में तो उतर गए लेकिन इनसे पूछा जाए कि गुरसरांय मे कोई भी बस स्टैंड के लिए अभी तक जगह न तो सुनिश्चित की गई है और न ही कोई निर्माण काम किया गया है वही नगर पालिका की धनाई तालाब से लेकर अन्य तालाबों, मुक्तिधामो सहित करोड़ो अरबों रुपयों की बेशकीमती जगह पर चारों तरफ कब्जा ही कब्जा भूमाफिया नगर पालिका के अधिकारियों की मिलीभगत से किये हुए हैं तो दूसरी और गुरसरांय मे सड़कों के किनारे पूरी तरह कचड़ा घर बना हुआ है जबकि कचड़ा घर डंप के लिए अलग से व्यवस्था होती है लेकिन गुरसरांय मे अव्यवस्था फैलाई जा रही है गौशालाओं की हालत गौवंशो के रहने से लेकर उनके खाने पीने की सरकार द्वारा पर्याप्त व्यवस्था के बाद भी अव्यवस्था फैलाई जा रही है और वर्तमान मे 16 अप्रैल से तेज धूप और लू के झपाटों के बीच राहगीरों के लिए पेयजल के लिए जो प्याऊ खोले जाते थे वह एक भी नही खुला है इससे लगता है कि वर्तमान चुनाव नगर पालिका मे खड़े उम्मीदवारों के द्वारा विकास जनकल्याण,भ्रष्टाचार के विरुद्ध कोई भी मुद्दा नही है और चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी दम भर रहे हैं। इससे इस चुनाव में आम जनता में उत्साह फीका पड़ रहा है और लोकतंत्र की मजबूत नींव डगमगा रही है। ऐसी स्थिति में देखना है अब सरकार क्या फैसला लेती है और जनता चुनाव में अपना क्या निर्णय देती हैं आम जनमानस में यह चर्चा का मुद्दा बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *