संवाददाता सार्थक नायक
गुरसरांय(झांसी)। बुंदेलखंड की होनहार प्रतिभाओं को वर्तमान में अभी तक बॉलीवुड क्षेत्र से लेकर देश के प्रमुख कलामंचो पर मौका नहीं मिलता था इस दिशा में 30 अप्रैल 2023 को वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की कर्मभूमि झांसी से पंडित दीनदयाल सभागार में 1 कार्यक्रम आगाज-फिल्मों तक का सफर के नाम से भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक (आगाज) गरिमा बरसैंया और आकाश नायक ने गुरसराय में मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि बॉम्बे बॉलीवुड की प्रमुख हस्तियां ऑडिशन पास करने वाले कलाकारों का 30 अप्रैल को झांसी के पं दीनदयाल सभागार में आगमन हो रहा है जिसमें फिल्म डायरेक्टर राजेश कुमार,मेड मोशन पिक्चर्स के निर्माता-निर्देशक आशीष शर्मा,फिल्म एक्टर एवं सीनियर सुपर मॉडल राजेश महाजन,फिल्म एवं टीवी एक्टर कुणाल सिंह राजपूत,मिसेस एशिया यूनिवर्स 2019 मोना शाह,ए आर के फिल्म प्रोडक्शन की डायरेक्टर नीलिमा ठाकुर,और कनेक्टेड की फाउंडर रितु भारद्वाज आयेंगी जिनके समक्ष बुंदेलखंड की विभिन्न क्षेत्रों जैसे गायन (गीत,गजल,भजन आदि) के कलाकार संगीत अपने मोबाइल फोन में लेकर आएंगे,मंच पर वाद्ययंत्र नहीं होंगे,एक्टिंग,लेखन,कहानी,कविता आदि मिमिक्री,मोटिवेशनल स्पीच संवाद,अदायगी,कोई नाटक जो 10 मिनट तक का हो इन सभी प्रतिभाओं को उक्त मंच पर अपने अपने क्षेत्र में कलाओं का जादू बिखेरने का मौका मिलेगा और जो ऑडिशन पास करने वाले कलाकारों की टीम इनका मौके पर ही सिलेक्शन करेगी।