सच्चाई,सफाई एवम सादगी ही जीवन का सच्चा श्रृंगार – दादी जानकी

संवाददाता सार्थक नायक

 

*गुरसराय* प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी जानकी का तृतीय पुण्य स्मृति दिवस शाखा गुरसराय द्वारा वैश्विक आध्यात्मिक जागृति दिवस के रूप में मनाया गया l सबसे स्थिर मन की महिला का वर्ल्ड रिकॉर्ड रखने वाली दादी को सर्वप्रथम बी के कविता दीदी,बी के पूजा दीदी और कल्याणी दीदी द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गईlकेंद्र प्रभारी बीके कविता दीदी ने कहा दादी ने भारत देश के साथ साथ लगभग 1970 में उन्होंने भारतीय दर्शन, राजयोग,मानवीय मूल्यों की स्थापना के लिए पश्चिमी देशों का भी रुख लियाlब्रह्माकुमारी का यूरोप मे पहला राजयोग सेंटर दादी के द्वारा लंदन में खोला गयाl बचपन से ही ईश्वर की खोज सत्य की पहचान ने दादी को अध्यात्म की ओर आकर्षित कियाl
आगे पूजा दीदी ने कहा दादी को भारत सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान का ब्रांड एम्बेसडर भी चुना गया l 2007से 2020 तक आप ब्रह्माकुमारिज संस्था की मुख्य प्रशासिका रही lअपनी अनन्य सेवाओं देते हुए उन्होंने 104 वर्ष की उम्र में ईश्वर की गोद ली lइसी के साथ सभी ने दादी को स्नेह सुमन अर्पित किए एवम प्रसाद वितरित किया गया l इस कार्यक्रम में अशोक अग्रवाल, तेजसिंह पटेल,प्रहलाद सिंह, सीताराम,धर्मेंद्र,प्रदीप,गोविंद दास, प्रकाश राजपूत,शिवदयाल श्यामकिशोर आदि भाई बहिने शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *