गुरसराय। सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे पंडवाहा व टोड़ी फतेहपुर मार्ग पर श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम तुर्का लहचूरा से पुख्य नक्षत्र में राम राजा सरकार के दर्शन करने ओरछा जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन अचानक असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया। दुर्घटना होते ही आसपास मौजूद लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसराय भिजवाया।
सीएचसी गुरसराय में तैनात चिकित्सक डॉ. रवि अनुरागी एवं स्वास्थ्य कर्मी नमन द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। घायलों में मनोज कुमार (35), संजीव (45), घनाराम (60), हन्नु लाल (60), ठाकुरदास (55), धन्सू (55), लखन (65), तुलसी (46), हरदयाल (53), दीपिका (14) सहित अन्य लोग शामिल हैं।
प्राथमिक उपचार के बाद संजीव, घनाराम, ठाकुरदास एवं दीपिका की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया।
हादसे की सूचना पर पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। क्षेत्र में दुर्घटना को लेकर चिंता का माहौल व्याप्त है।


