परिजनों में कोहराम, पुलिस ने संदिग्ध हालात में जांच शुरू की
झांसी बबीना
सुरुमा-दुक्कुवा पावर हाउस से ड्यूटी के दौरान लापता हुए संविदा कर्मचारी का शव रविवार सुबह नहर में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की शिनाख्त न्यू हरिजन कॉलोनी निवासी मनोज कुमार पुत्र छक्कोलाल के रूप में हुई है। परिजनों ने घटना को संदिग्ध बताते हुए जांच की मांग की है। मनोज 5 दिसंबर की सुबह रोज की तरश इयूटी पर पहुंचा था। दोपहर करीब दो बजे के बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिलने लगा और उनसे संपर्क नहीं हो सका।
देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों और सहकर्मियों ने पावर हाउस और आसपास के क्षेत्रों में उनकी तलाश
की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। रविवार सुबह एक राहगीर ने राजघाट परियोजना की नहर में शव दिखने की सूचना बबीना पुलिस को दी। सूचना
मिलते ही थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय पुलिस टीम के साथ पहुंचे और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर
रामबीर सिंह भी पहुंचे और जांच पड़ताल की। मनोज के भाई विनोद कुमार ने बताया कि मनोज प्राइवेट कंपनी में संविदा कर्मचारी था और कभी भी बिना बताए घर से नहीं जाता था। अचानक गायब होने से परिवार में बेचैनी फैल गई थी। मनोज अपने पीछे तीन बेटिया और एक बेटा छोड़ गए हैं। घर में मातम का माहौल है और परिजन बेसुध होकर रो रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि कंपनी के अधिकारियों ने मृतक की पत्नी को नौकरी, पेंशन सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।


