Explore

Search

December 7, 2025 3:05 pm

best news portal development company in india

साधन सहकारी समिति पर सामान्य निकाय की बैठक हुई संपन्न

 

बंगरा झांसी। विकास खंड बंगरा की ग्राम पंचायत हाटी मे स्थित नोटा हाटी साधन सहकारी समिति पर वार्षिक अधिवेशन सामान्य निकाय की बैठक संपन्न हुई जिसमे समिति सचिव शैलेन्द्र पटेल ने मुख्य अतिथि के रूप मे आए रघुवीर सहाय बाबू जी का माला पहनाकर स्वागत किया एवं समिति अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मिश्रा का माला पहनाकर स्वागत किया इसके साथ समिति क्षेत्र के डायरेक्टरो को माला पहनाकर स्वागत किया इसके बाद सचिव के द्वारा पूरे एक वर्ष का समिति पर आय व्यय की किसानों को जानकारी दी और समिति क्षेत्र के किसानों से कहा कि आप लोग समय से अपना किसान क्रेडिट कार्ड का लेन देन समय से करते हैं जिससे समिति अच्छे से चल सके और किसानों को भी इसका लाभ मिल सके ।कार्यक्रम का संचालन अजय राय नोटा डायरेक्टर के द्वारा किया गया एवं आभार भगवानदास पटेल के द्वारा किया गया

अजय राय नौटा ने कहा कि हम सबको मिलकर सामंजस बनाते हुए प्रयास करना चाहिए कि किसानों को समय पर खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके

इस अवसर पर समिति सचिव शैलेन्द्र पटेल, रघुवीर सहाय पटेल अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मिश्रा उपाध्यक्ष हरचरण आर्य भगवानदास पटेल पूर्व प्रधान भाजपा युवा नेता अजय राय नोटा डायरेक्टर उदयभान यादव लठेसरा संतोषी हाटी गुपाल घांघरी, रामप्रकाश दरवटयाऊ, बूचा राजगिर पियूष पटेल, पुष्पेन्द्र सिंह कुशवाहा,शिवमोहन खरे एडवोकेट, छत्रपाल दाऊ, संजय पटेल, दिनेश पटेल, शंकर,राहुल तिवारी, कन्हैया लाल, अनुज मिश्रा खजराहा, हीरा लाल अहिरवार, मंजीत पटेल, राजेंद्र कुमार, व्रजेंद्र कुमार, मुकेश प्रजापति, रहीश, नारायण दास, हजरत खान, किलकाई, भरत गुप्ता, एवं समिति क्षेत्र के सभी किसान और गणमान्य नागरिक और ग्रामीण लोग मौजूद रहे,,,,बंगरा से संवाददाता चंदन सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट

Nitya Express
Author: Nitya Express

Advertisement
best news portal development company in india
लाइव क्रिकेट स्कोर
best news portal development company in india