Explore

Search

December 8, 2025 4:07 am

best news portal development company in india

डंपर के खदान में गिरने से क्लीनर की मौत

 

 

गुरसरांय थाना क्षेत्र में क्रेशर पर एक डंपर खादान में गिरने से क्लीनर की मौत हो गई। करीब 200 फीट ऊंचाई से गिरे डंपर के 2 टुकड़े हो गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसा गुरसराय थाना क्षेत्र में स्थित सुशील स्टोन क्रेसर पर हुआ है।

 

झांसी लाते वक्त दम तोड़ा

 

मृतक का नाम नरेंद्र पाल (27) पुत्र नंदराम पाल था। वह मडोरी गांव का रहने वाला था। वह गुरसराय के एक क्रेशर का डंपर पर क्लीनर का काम करता था। गुरुवार शाम को डंपर खादान से आ रहा था। तभी संतुलन बिगड़ गया और डंपर करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा।

 

इससे डंपर के 2 टुकड़े हो गए और नरेंद्र फंस गया। हादसे के बाद आसपास के लोग एकत्रित हो गए और कड़ी मशक्कत के बाद नरेंद्र को बाहर निकालकर गुरसराय सीएचसी ले गए। जहां से उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहां पर डॉक्टरों ने नरेंद्र को मृत घोषित कर दिया।

 

घर में मातम छाया

 

नरेंद्र की मौत के बाद घर में मातम का माहौल है। दो भाइयों में नरेंद्र बड़ा था। अभी उसकी शादी नहीं हुई थी। जबकि बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम करा रही है।

Author:

Advertisement
best news portal development company in india
लाइव क्रिकेट स्कोर
best news portal development company in india