कर्ज से परेशान किसान ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त

 

गुरसराय(झाँसी)- बुधवार शाम लगभग 5 बजे थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मोहल्ला परकोटा बड़ा खेरा निवासी किसान संतोष कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय मनोहर कुशवाहा उम्र लगभग 35 वर्ष ने जमीन उपजाऊ न होने के चलते लोगों से कर्ज ले लिया था जिसको चुका न पाने पर वह परेशान रहता था जिसके चलते संतोष ने घर के अंदर बने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली आनन फानन में मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा संतोष को फांसी के फंदे पर झूलता देख प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय लाये जहां चिकित्सकों द्वारा चेकअप के बाद संतोष को मृत घोषित कर दिया गया।मृतक संतोष तीन भाइयों में सबसे छोटा था।15 वर्ष पहले संतोष के पिता मनोहर की मौत हो गई थी। वही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *