संवाददाता संतोष श्रीवास
मऊरानीपुर(झांसी)- मऊरानीपुर में आज श्री बालाजी सेल्स मैसी ट्रैक्टर एजेंसी पर भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित नगर मंडल अध्यक्ष रोहित सोनी जी का भव्य स्वागत हुआ एवं सम्मान समारोह किया गया। इस मौके पर एम डी साहब पं श्री अजय कुमार पांडे एवं पं श्री अतुल रावत पं श्री डिंपल नायक उनके सभी कार्य कर्ता स्टाफ नेहा श्रीवास मैनेजर कमलेश तिवारी छीरौरा वाले विजय यादव ड्राइवर साहब संतोष श्रीवास रहीश सिंह बुडाई पप्पू कुशवाहा बड़ागांव गोविंद कुशवाहा बड़ागांव मिस्त्री सभी ने मिलकर किया स्वागत और दी बधाई।