संवाददाता मनीष नायक
झांसी में उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कानपुर जाेन आलोक सिंह ने आज झांसी सहित 11 जनपदों के विभिन्न विभागों के आला अधिकारियों के साथ महाकुंभ की तैयारियों को लेकर बैठक की
वही एडीजी कानपुर ने बताया कि महाकुंभ की तैयारी के लिए और विशेष रूप से 11 जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक हुई है। इस बैठक में इन जिलों के राजस्व अधिकारी, पुलिस अधिकारी, सेना के अधिकारी, रेलवे सुरक्षा, सड़क सुरक्षा और राज्य परिवहन निगम से संबंधित अधिकारी मौजूद थे। इस महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं कीे सेवा, सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।