चिरगांव- झांसी चिरगांव नगर में आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के 100 में जन्म दिवस पर माननीय श्याम बिहारी गुप्ता अध्यक्ष गौ सेवा आयोग के मुख्य अतिथिय व मंडल अध्यक्ष हेमंत गुप्ता के नेतृत्व में ग्राम सिमथरी से ग्राम छिरौना तक पदयात्रा निकाली गई जिसमें विशिष्ट उमाशंकर राजपूत व करूणेश वाजपई व दिलीप शिवहरे रहे। पदयात्रा ग्राम सिमथरी से शुरू होकर ग्राम छिरौना अंबेडकर पार्क में समापन हुआ। मुख्य अतिथि ने सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी व बाबा साहब अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि माननीय अटल जी के सपने को केवल गांव का किसान की साकार कर सकता है, सभी किसानों को खेत पर रहकर खेती करना चाहिए व प्रत्येक किसान के पास कम से कम एक गाय भी होना चाहिए और गौ आधारित जैविक खेती करना चाहिए। मुख्य अतिथि ने पांच वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान किया। संचालन रामजी राजपूत ने किया।कार्यक्रम में अनुज सरवरिया, हरिशंकर राजपूत, मनोज कुशवाहा, रामलला दुबे, मुनीम महाराज, प्रकाश कुशवाहा, कुलदीप, रामकिशोर, राघवेंद्र, सिरोवन, शैलेन्द्र अर्जुन , करपात्री महाराज, दिलीप, अमन, मानवेंद्र राजपूत, कमलेश, विजय, रिंकू सितौरा, दिनेश,मनोज,कैलाश, बालकिशन, श्रीलाल, भवानी, सुशील, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।