थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न नवदुर्गा पंडाल परमिशन अनिवार्य नए नियम हुए जारी

 

पूँछ झाँसी थाना परिसर में आज प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल की अध्यक्षता में शांति समिति की एक बैठक को समपन्न किया गया जिसमें संभ्रांत नागरिकों से चर्चा करते हुए प्रभारी निरीक्षक द्वारा कस्बा समेत क्षेत्र में आगामी नवरात्रि पर रखने बाली देवी प्रतिमाओं के स्थानों को चिन्हित किया गया साथ ही परमिशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस बार नवदुर्गा पण्डाल की परमिशन  को अनिवार्य एवं थोड़ा कठिन कर दिया गया है जिसमे आयोजको द्वारा बिजली विभाग एवं फायर सर्विस के द्वारा एनओसी लेने के बाद थाना परिसर में आवेदन के साथ ही परमिशन सम्भव हो सकेगी साथ ही बताया कि दुर्गा पंडालों के सभी 8 या 10 सदस्यों की टीम को दर्शाय एवं पंडालों में सुरक्षा के साथ ही बड़ी ही सतर्कता से आयोजन करें दीपो को सुरक्षित स्थान पर रखे एवं बिजली के सभी वायरो की प्रॉपर टेपिंग करें बैठक के अंत मे पण्डाल आयोजको से जानकारियां हासिल की गई इस दौरान मुख्य रूप से उपनिरीक्षक दलवीर सिंह, दिलीप पाण्डेय, सहित चेतराम तिवारी, रामराजा राजपूत, राजेश सेंगर, गुरदीप सिंह, अजय शुक्ल अज्जू, निर्पत लाला, रिंकू तिवारी, दयाशंकर साहू, गोविन्द सिंह, रविन्द्र कुमार, बबलू यादव, साबिर मंसूरी, अनीश मंसूरी, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *