गुरसरांय से अपने ग्राम डौडिया करगुआ जा रहे दो युवक सड़क दुर्घटना में हुए जख्मी

 

 

गुरसरांय(झाँसी)- गुरसराय से अपने ग्राम डौडिया करगुआ जा रहे दो युवक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए है l प्राप्त विवरण के मुताबिक ग्राम डौडिया करगुआ निवासी दो युवक मोटर साईकिल से गुरसराय से अपने ग्राम डौडिया करगुआ जा रहे थे जैसी ही वह रिलायन्स पेट्रोल पंप के आगे आइसर टेक्टर की एजेंसी के सामने मोटरसाइकिल चालक अपना संतुलन खो बैठा और लड़खडा कर गिर पड़ा l घायल व्यक्ति मे एक का नाम अशोक उम्र 40 पुत्र हरकिशुन निबासी करगुआ बुजुर्ग एबं बलबीर चोधरी उम्र 48 पुत्र ब्रजलाल निबासी ग्राम करगुआ बुजुर्ग को 112 पीआरवी पुलिस लेकर गुरसरांय सरकारी अस्पताल पहुँची lवहां उनका प्राथमिक उपचार उपरांत हालत गम्भीर होने के कारण झाँसी मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर कर दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *