समथर झांसी:-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी राजेश एस के दिशा निर्देशन में एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी हरिमोहन सिंह के कुशल नेतृत्व में समथर पुलिस अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाती नजर आ रही है। थानाध्यक्ष अजमेर सिंह भदौरिया पुलिस बल के साथ थानाक्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु भ्रमणशील थे। थानाध्यक्ष हमराही पुलिस बल के साथ समथर पंडोखर मार्ग पर गस्त करते हुए पहुंचे तभी उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश सीमा पर बने स्वागत गेट के पास एक व्यक्ति मध्य प्रदेश पंडोखर की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस बल को देखकर मध्य प्रदेश की ओर भागने लगा।पुलिस के रोकने पर बाहर रुक गया,जब उससे पूंछतांछ कि गई तो उसने अपना नाम शिवम यादव पुत्र देवेंद्र यादव निवासी ग्राम खिस्टोन थाना पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी मध्य प्रदेश बताया।पुलिस के द्वारा तलाशी ली गई तो उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा सहित दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। उक्त अपराधी पर मध्य प्रदेश के कई थानों में हत्या एवं लूट जैसे कई मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने उक्त अपराधी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही कर दी।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अजमेर सिंह भदौरिया,उपनिरीक्षक मिथलेश कुमार,कांस्टेबल अमरदीप सम्मिलित रहे।