गुरसराय(झाँसी)- नगर के राध्या मार्ट पर एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत एक पेड़ मां के नाम के तहत परमार ब्रदर्स के डायरेक्टर पंकज सिंह परमार के द्वारा वृक्षारोपण किया गयाl इस अवसर पर बोलते हुए पंकज सिंह परमार ने कहा कि पर्यावरण को बचाने और हरियाली बढ़ाने के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की गई है।एक पेड़ मां के नाम लगाकर अपनी मां की याद को चिर स्थायी बनाये एंव धरती मां को भी सवारें। उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में अपनी मां की स्मृति में बड़ी संख्या में वृक्षारोपण करने का आह्वान कियाl दीपू अस्ता ने कहा कि पेड़ लगाना बहुत ही अच्छी पहल है,परंतु पेड़ लगाकर उसकी देखभाल करना बडी बात है। लोग अत्यधिक पौधे लगाकर उसकी देखरेख करने भूल जाते हैं। इसलिए एक पेड़ माँ के नाम एक बहुत ही अच्छी पहल है पेड़ की देखभाल भी माँ की तरह ही करनी होगी। तब ही पेड़ लगाने का उद्देश्य पूरा होगा।दरअसल लगातार बढ़ रही वृक्षों की कटाई से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है,और तापमान में वृद्धि हो रही है। इसलिए पीएम मोदी जी ने “मन की बात” कार्यक्रम के दौरान लोगों से “एक पेड़ मां के नाम” अभियान से जुड़कर एक-एक पेड़ लगाने की अपील की थी।इस मौके पर उत्सव सिंह,रामकुमार नागराज,संतराम पटेल,दशरथ सहित अन्य लोग मौजूद रहेlअंत में दीपू अस्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।