गुरसरांय(झाँसी)- खंड शिक्षा अधिकारी सभागार में चल रहे निपुण भारत मिशन के अंतर्गत चार दिवसीय नवीन पाठ्यक्रम बुनियादी भाषा एवं गणित का चार दिवसीय प्रशिक्षण समाप्त हुआ।प्रशिक्षण एआरपी धर्मेश साहू,राजेश सेन,नरेंद्र शर्मा एवं अवधेश तिवारी ने ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों को नवीन पाठ्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया। साथ ही नवीन पुस्तक के प्रयोग सहित बच्चों को भाषा व्यवहार एवं आचरण संबंधी ज्ञान की बिधाएँ बताई। लेखाकार सुनील नगाइच ने अध्यापकों को प्रशिक्षण में उपस्थित रहने पर बधाई दी।कार्यक्रम में अबधेश तिवारी,साहित्यकार डॉ.सुकदेव व्यास,आदित्य चतुर्वेदी,गोंविन्द पटेल आदि ने अपने विचार रखते हुए शिक्षकों को विश्व गुरु बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाने की बात कही।समापन के अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी पंडित नितुल व्यास ने प्रशिक्षण में आए सभी अध्यापकों का सम्मान करते हुए कहा कि वह अपने कार्य को पूर्ण कर्तव्य एवं निष्ठा के साथ करें,जिससे नई पीढ़ी को एक दिशा मिल सके तथा राष्ट्र निर्माण में वह अपनी सहभागिता कर सके।उन्होंने ब्लॉक गुरसरांय को जिले में अग्रणीय भूमिका निभाने के लिए अध्यापकों की सराहना की।
इस दौरान पत्रकार डॉ सुकदेव व्यास,अरुण चतुर्वेदी,अखिलेश तिवारी,फूल सिंह परिहार,सरजूशरण पाठक,सार्थक नायक,सोम मिश्रा,संदीप श्रीवास्तव को पत्रकारिता के क्षेत्र में सम्मानित किया गया।संचालन धर्मेश साहू ने किया।अंत मे ब्लॉक अध्यक्ष अविनाश गोस्वामी ने सभी का आभार व्यक्त किया।