गुरसराय(झांसी)- नगर के एम. जे मॉडर्न पब्लिक स्कूल में आजादी का पर्व 78 व स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।इस मौके पर मुख्य अतिथि के के तिवारी,विशिष्ट अतिथि ज्ञान सिंह बाबूजी,पं सुरेश मिश्रा,प्रबंधक हिमांशु मिश्रा ने ध्वजारोहण करके कार्यक्रम की शुरुआत की।इसके पश्चात मां सरस्वती की पूजा वंदना और नन्ही मुन्नी छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया गया।इसके पश्चात कार्यक्रम का संचालन कर रहे संचालक सर्वेश द्वारा सभी अतिथियों का तिलक और बैच लगाकर स्वागत किया गया तत्पश्चात विद्यालय की प्राचार्य सोनम रावत मिश्रा ने अपने स्वागत भाषण को संबोधित करते हुए अतिथियों का अभिभावकों का और समस्त छात्र-छात्राओं का स्वागत कर सभी को 2024 के “विकसित भारत” थीम के बारे में बताया और साथ ही उन्होंने कहा कि 2047 में भारत की आजादी के 100 वर्ष पूर्ण हो जाएंगे तब तक हमारे नन्हे मुन्ने बच्चे युवा कहलाएंगे और हमारे राष्ट्र निर्माण में हम सभी का सहयोग देंगे,साथ ही उन्होंने बच्चों को वरदराज की कहानी के माध्यम से निरंतर अध्ययन करने को देश के लिए चांद को छूने की बात कही।इसके पश्चात विद्यालय की छात्राओं आभा,परि,वंशिका,दिव्यांशी,जानवी,मानवी ,समीक्षा, तान्या के द्वारा जय भारती वंदे भारती गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया गया।इसके साथ हर्ष, सानिया, परी, इनायत,मानय ,सिद्धि के द्वारा मनमोहन भगवान शिव और हनुमान जी की स्तुति की गई साथ ही आगे तान्या, प्राची के साथियों ने “ना काटो मुझे “वृक्ष बचाओ पर नृत्य प्रस्तुत किया आगे कार्यक्रम में लिपिक कृष्णकांत उपाध्याय जीने शहीदों को याद करते हुए बच्चों को उनके बलिदान के बारे में बतलाया।इसी क्रम में वंशिका ,तनवीर के ग्रुप में “शिक्षा का महत्व और मोबाइल का दुष्प्रभाव” नाटक पर प्रस्तुति दी इसके पश्चात हमारे मुख्य अतिथि के के तिवारी ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए देशभक्ति से उत्प्रोत पंक्तियां कहीं और बच्चों से विवेकानंद जी की तरह अपने चरित्र का निर्माण करने के लिए कहा l तत्पश्चात गौरव ,आभा ,वंशिका, तनवीर” वृद्ध आश्रम” के रूप में नाटक प्रस्तुत किया जिसको देखकर सभी की आंखें नम हो गई l इसके पश्चात शिक्षिका प्रिंसी ने छात्र-छात्राओं के लिए और वृद्ध माता -पिता के लिए दो शब्द कहे।आराध्या, गौरी ,सृष्टि ,कार्तिक , प्रिंस, हेमंत, मिनी ,अभय ,दिसी ,परी, राघव अरशद ,संवि ,अयान, कान्हा राघव सभी ने देश भक्ति गानों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी।इसके बाद अंत में प्रबंधक हिमांशु मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए देश के बलिदानों को याद किया और सभी बच्चों से आग्रह किया कि हम अपने देशवासियों के प्रति हमेशा अपने कर्तव्य का पालन करते रहें, माता-पिता का सम्मान करते रहे।अंत में अतिथियों के द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरण किए गए और मिठाई बांटी गई।इस मौके पर अतिथि अखिलेश तिवारी,सार्थक नायक,छात्र-छात्राओं के अभिभावक और शिक्षक रामराज ,श्रद्धा, प्रिंसी ,सिद्धि,छवि ,यीशु सर्वेश, दर्शना, विजय और सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।