गुरसराय(झांसी)- खुले हुए गड्ढे हादसों को न्यौता दे रहे हैं।इन गड्ढों में आए दिन वाहन फंस रहे हैं,एवं लोग गिरकर चोटिल हो रहे है।टूटी हुई पुलिया लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही हैं।काफी देर तक मशक्कत करने के बाद ही गड्ढों में फंसे वाहन बाहर निकल पाते हैं।नगर पालिका क्षेत्र के कटरा मुहल्ले में जैन स्कूल के रास्ते वाले सड़क मार्ग पर बनी पुलिया की मोड़ लगभग एक महीने से क्षतिग्रस्त है।इस मोड़ पर स्कूली बच्चे,बुजुर्ग सहित कई लोग गिरकर चोटिल हो रहे है।इसके अलावा गुराई मुहल्ले में गोसाई के मन्दिर के पास नाले पर बनी पुलिया भी कई दिनों से टूटी पड़ी है।इससे प्रतिदिन साइकिल सवार तथा बाइक सवार,कार सवार राहगीर इन टूटी पुलिया में गिरकर घायल हो रहे हैं।पुलिया के दुरुस्त न होने से लोगों में रोष है। मुहल्ले के राष्ट्रवादी हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी बल्ले ने बताया उक्त दोनों रास्तों से स्कूली छोटे-छोटे बच्चे,बुजुर्ग निकलते है।आए दिन लोग इन गड्डों में गिरकर चोटिल हो रहे है। इसको लेकर मुहल्ले के लोगों में कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है।लोगों ने जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त पुलिया निर्माण की मांग की है।इस रास्ते से निकल रही एक गाड़ी इस गड्ढे में फंस गई।इस दौरान वहां पर लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई। काफी देर तक मशक्कत करने के बाद ही लोगों की सहायता से इस गाड़ी को धक्का लगाकर बाहर निकाला जा सका।इसी तरह गुराई बाजार में नाले पर एक और पुलिया टूटी पड़ी है।जिससे कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है।