संवाददाता सार्थक नायक
गुरसरांय(झांसी)- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी राजेश एस व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी के कुशल निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी गरौठा आलोक कुमार अग्रहरी के पर्यवेक्षण में थाना गुरसरांय पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध की जा रही प्रभावी कार्रवाई के क्रम में थाना गुरसरांय पुलिस द्वारा दिनांक 27-12-2023 को मुकदमा संख्या 295/23 धारा 323,504,506,308,324,325,302/34 भादवि थाना गुरसरांय से संबंधित अभियुक्त संदीप कुमार पुत्र स्वर्गीय राकेश कुमार उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम करगुंवा खुर्द थाना एरच जिला झांसी को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी के संबंध में थाना गुरसरांय पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की गई। ज्ञात हो कि दिनांक 8-12-2023 को महेंद्र सिंह पुत्र परमानंद निवासी ग्राम करगुंवा खुर्द थाना एरच ने गुरसराय थाने में तहरीर दी थी की संदीप कुमार पुत्र राकेश निवासी करगुंवा खुर्द थाना एरच एवं अन्य तीन नफर के द्वारा आशीष यादव पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी ग्राम करगुंवा खुर्द थाना एरच को गुरसराय के मोदी चौराहे पर लाठी डंडों से मारपीट कर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए थे इसके संबंध में थाना गुरसराय पुलिस द्वारा मुकदमा संख्या 295/23 धारा 323,504,506 भादवि पंजीकृत किया गया था। विवेचना के क्रम में मुकदमा उपरोक्त में धारा 308/324/325 12 भादवि की वृद्धि की गई।दिनांक 25-12-2023 को आशीष यादव पुत्र अयोध्या प्रसाद की मेडिकल कॉलेज झांसी में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई जिससे मुकदमा उपरोक्त में धारा 302/34 भादवि की वृद्धि की गई विवेचना के क्रम में अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी इसी क्रम में आज दिनांक 27-12-2023 को मुखबिर की सूचना पर नामजद अभियुक्त संदीप कुमार पुत्र स्वर्गीय राकेश कुमार उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम करगुंवा खुर्द थाना एरच को समय करीब 8:35 बजे गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।शेष नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं जल्द ही गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष गुरसराय सुरेंद्र प्रताप सिंह,उपनिरीक्षक अंकित पवार,कांस्टेबल धर्मेंद्र द्विवेदी,कांस्टेबल अशोक कुमार आदि शामिल रहे।