संवाददाता सार्थक नायक
गरौठा(झांसी) – तहसील सभागर मे आयोजित होने वाले जिलास्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस मे इस वार जिलाधिकारी के न आने से संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी गरौठा श्वेता साहू ने की।संपूर्ण समाधान दिवस मे इस वार कुल 57 प्रार्थना पत्र आए जिसमे कुल 05 प्रार्थना पत्रो का मौके पर ही निस्तारण किया गया।इस मौके पर उपजिलाधिकारी ने चकरोड,अवैध कब्जा जैसी शिकायतो को गंभीरता से सुना।इस मौके पर उन्होने कहा है कि आने वाले सभी प्रार्थना पत्रो को शासन की मंशा के अनुरूप पहली प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।उन्होने लंवित पडी विवेचनओ की समीक्षा की।संपूर्ण समाधान दिवस मे जिलाधिकारी के आने की जानकारी मिलने पर बडी संख्या मे ग्रामीण क्षेत्र के लोग तहसील मुख्यालय पहुँचे,लेकिन जिलाधिकारी के न आने पर लोग मायूस नजर आए। उपजिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किया है। कि वह आने वाले प्रार्थना पत्रो के निस्तारण मे किसी प्रकार की लापरहवाही न करें।समय से प्रार्थना पत्रो का निस्तारण न होने पर संबंधित विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी । समाधान दिवस मे राजस्व विभाग के 25 , पुलिस के 16 , विकास के 05 , खाद्य आपूर्ति के 2 , शिक्षा के 1 , स्वास्थ्य के 1 , जलसंस्थान के 03 व अन्य विभागो के संबंधित 04 प्रार्थना पत्र आए । इस मौके पर तहसीलदार घनश्याम ,नायब तहसीलदार सुनील कुमार सहित सर्कल की थानों की पुलिस एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।