संवाददाता सार्थक नायक
गुरसरांय(झांसी)- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरसरांय में लखनऊ से आई नई 102 एंबुलेंस केवल गर्भवती महिलाओं व बीमार बच्चों को अस्पताल लाने व ले जाने के लिए प्रदेश में संचालित होने वाली 102 एंबुलेंस सेवा का उद्घाटन 13 दिसंबर बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अंशुमान तिवारी ने किया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अंशुमान तिवारी ने कहा 102 एम्बुलेंस सेवा गर्भवती महिलाओं व 02 वर्ष तक के बच्चों के लिए जबकि 108 एम्बुलेंस सेवा एक इमरजेंसी सेवा है। किसी भी इमरजेंसी के समय 108 नम्बर डॉयल करके निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा प्राप्त की जा सकती है। 102 सेवा की एम्बुलेंस गर्भवती महिलाओं और 02 वर्ष तक के बच्चों के लिये निःशुल्क उपलब्ध है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अंशुमान तिवारी ने आगे कहा 24 घण्टें किसी भी समय आवश्यकता पड़ने पर 102 नम्बर पर कॉल करके एम्बुलेंस सेवा प्राप्त की जा सकती है। पहले से ही केंद्र में 1 एंबुलेंस संचालित की जा रही थी अब दूसरी एंबुलेंस आने से महिलाओं को और भी बेहतर सुविधा मिलेगी। जबकि पहले से ही 108 एंबुलेंस उपलब्ध है। स्वास्थ्य सेवाओं की ओर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी झांसी सुधाकर पाण्डेय के कुशल निर्देशन में गुरसरांय जैसे पिछड़े क्षेत्र के लिए यह बहुत बड़ी सौगात है जिसकी क्षेत्र के लोगों ने सराहना की है।इस मौके पर ईएमटी राजकुमार,पायलट रानू आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।