संवाददाता चन्द्रशेखर
पूंछ। आज 16 नम्बर को पूंछ थाना क्षेत्र के ग्राम सेसा रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति ने ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। इस पर ग्रामीणों ने देखा तो स्थानीय थाना पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक महेश चंद्र यादव,एस आई सुरजीत सिंह चौहान,कांस्टेबल ब्रजेश कुमार फौजी, विष्णु गौतम,रेल विभाग के उपनिरीक्षक आर पी मीना मोठ,का0मदनपाल मोठ, ने जांच पड़ताल की तो 45 वर्षीय व्यक्ति अमर सिंह पुत्र चन्द्र भान निवासी सेरसा का हैं। वह घर पर झांसी जा रहे कह कर घर से निकला और अमर सिंह किसान था,जो की शादी शुदा है और दो बच्चे भी हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।