संवाददाता सार्थक नायक
गुरसराय (झाँसी)- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा अरुण कुमार चौरसिया एवं थानाध्यक्ष गुरसराय सुरेंद्र प्रताप सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 15 नवंबर दिन बुधवार को गुरसराय पुलिस ने 10 नफर अभियुक्त गण धर्मेंद्र सिंह अहिरवार पुत्र घनश्याम दास निवासी मोहल्ला नई बस्ती उम्र 28 वर्ष,सोनू प्रजापति पुत्र मूलचंद प्रजापति निवासी शनिदेव मंदिर के पास नई बस्ती उम्र 35 वर्ष,भूपेंद्र सिंह पुत्र दौलत राम अहिरवार निवासी नई बस्ती उम्र 30 वर्ष,प्रभात सिंह यादव पुत्र जयपाल निवासी पिक शौचालय के पास नई बस्ती 26 वर्ष,मुकेश पांचाल पुत्र बलराम निवासी नई बस्ती उम्र 30 वर्ष,बृजेंद्र कुमार पुत्र जगत राज सोनी निवासी ग्राम धवारी उम्र 48 वर्ष,जयराम पुत्र रामसेवक सोनी निवासी ग्राम केरूकर उम्र 40 वर्ष,विनोद पटेल पुत्र महीपत सिंह निवासी नई बस्ती उम्र 40 वर्ष अमित कुमार पुत्र छेदीलाल वर्मा निवासी लोडी उम्र 35 वर्ष,कमलेश पुत्र भगवत नारायण विश्वकर्मा निवासी नई बस्ती उम्र 45 वर्ष को छिरौलिया वाली गली में राधेश्याम उर्फ घनश्याम के घर के सामने वाली गली मोहल्ला नई बस्ती थाना गुरसराय से हार जीत की बाजी लगाते हुए गिरफ्तार किया गया,जिनके कब्जे से धड़पकड़ से 9600 बाद जमा तलाशी में ₹2800 बरामद किए गए जिसके संबंध में थाना हाजा में मुकदमा संख्या 278/2023 धारा 13 G एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गई।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सरोत्तम सिंह,उप निरीक्षक जगतनारायण यादव,कांस्टेबल अनुराग शुक्ला,कांस्टेबल धर्मेंद्र द्विवेदी,कांस्टेबल विवेक वर्मा,कांस्टेबल प्रिंस कुमार, शामिल रहे।