संवाददाता सार्थक नायक
एरच (झाँसी)- थाना परिसर में दीपावली पर्व को लेकर आपसी भाईचारे एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता कर रहे थानाध्यक्ष बलराज शाही ने दीपावली पर्व को आपसी भाईचारे के साथ सादगी एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की।उन्होंने कहा कि त्यौहार मिलजुल कर मनाने से इसकी खुशी और बढ़ जाती है।साथ ही कहा कि दीपावली खुशी प्यार और शांति का पर्व है।पवित्र मन और प्यार भरे माहौल में इसे मनाने से इसकी पवित्रता कायम रखी जा सकती है।प्रशासन त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर प्रतिबद्ध है। त्यौहार के दौरान अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।पर्व के दौरान हुड़दंग मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गयी।साथ ही कहीं भी अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने को कहा गया।असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी एवं पर्व के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की बात कही गयी।उपस्थित सभी लोगों से पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने एवं संपन्न कराने में सक्रिय रूप से सहयोग की अपील की गयी।बच्चों द्वारा पटाखे छोड़ते समय अभिभावक विशेष सावधानियां बरतें। त्योहार में अशांति फैलाने वालों असामाजिक तत्वों की जानकारी मिलते ही थाने को तत्काल सूचित करें ताकि उस पर ससमय कार्रवाई की जा सके।उन्होंने दीपावली पर लगने वाली आतिशबाजी की दुकानों के बारे में जानकारी ली और कहा कि बिना लाइसेंस की कोई भी व्यक्ति आतिशबाजी की दुकान न लगाए।अगर कोई भी व्यक्ति बिना लाइसेंस के आतिशबाजी बेचते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।उन्होंने त्यौहार के दौरान सफाई,पेयजल,बिजली आदि की व्यवस्था दुरुस्त रखने की बात कही।इस मौके पर एसआई आशीष चंदेल,एसआई कश्मीर,प्राची सिंह,केशव राजपूत,नगर पंचायत अध्यक्ष जयचंद्र राजपूत,धर्मेंद्र कुमार बाजपेई,अमित बुधौलिया,अशोक कुमार राजपूत,वीरेंद्र कुमार,पुरुषोत्तम बुधौलिया सहित थाना क्षेत्र के प्रधान,व्यापारी,संभ्रांत,समाजसेविओ,गणमान्यजन लोग के साथ पत्रकारगण शामिल रहे ।