संवाददाता सार्थक नायक
गरौठा (झाँसी)- माह के प्रथम शनिवार को तहसील सभागार गरौठा में तहसीलदार घनश्याम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में राजस्व के 18, पुलिस के 4 विकास के 6,शिक्षा का 1 व अन्य मामलों से संवंधित 3 प्रार्थना पत्रों सहित कुल 32 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। तहसीलदार ने अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते हुए कुल प्राप्त प्रार्थना पत्रों में से 9 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया। शेष प्रार्थना पत्रों को संवंधित विभाग के अधिकारियों/ कर्मचारियों को सौंपते हुए शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी,अरुण कुमार चौरसिया,नायव तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह,थानाध्यक्ष गुरसराय सुरेंद्र सिंह,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनय दिवाकर,थानाध्यक्ष ककरवई सुरेंद्र कुमार सिंह,थानाध्यक्ष एरच बलराज शाही,वन क्षेत्राधिकारी बामौर अवधेश प्रताप सिंह बुंदेला सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।