संवाददाता सार्थक नायक
ग्रहकलेश से परेशान था मृतक
गरौठा,झाँसी। गरौठा तहसील के थाना ककरवई अंतर्गत ग्राम सिया में एक 60 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।थानाध्यक्ष ककरवई सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया की गुरूवार की रात्रि करीव 10:30 बजे पुलिस को सूचना मिली की ग्राम सिया निवासी प्रताप अहिरवार पुत्र भरोसे (60) ने संतराम यादव के खेत के पास लगे नीम के पेड़ से रस्सी के सहारे फांसी लगा ली है।मौके पर पहुँचे उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया की मृतक के दो पुत्र है जो दिल्ली में रहकर मजदूरी करते है।घटना की रात्रि सिर्फ मृतक की पत्नी ही घर पर थी।पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार आत्महत्या करने का कारण ग्रहकलेश बताया जा रहा है।फिलहाल घटना की स्पष्ट जानकारी के लिए पुलिस ने जाँच शुरु कर दी है।