एसडीएम ने किया प्राथमिक बिद्यालय का निरीक्षण

संवाददाता कृष्णकांत साहू

उपस्थिति कम पाए जाने पर जताई नाराजगी
——————-
टहरौली –उपजिलाधिकारी अबुल कलाम व तहसीलदार घनश्याम द्वारा प्राथमिक बिद्यालय टहरौली किला का औचक निरीक्षण कर बिद्यालय में साफ सफाई पठन पाठन मिड डे मील आदि को परखा गया एसडीएम व तहसीलदार ने मध्यान भोजन चख कर उसकी गुणबत्ता को परखा बिद्यालय में छात्रों की उपस्थित कम पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा की शिक्षक का उद्देश्य छात्रों को केबल शिक्षित करना नहीं बरन उन्हें संस्कारित करना भी होना चाहिए शिक्षा को रुचिकर बनाकर
छात्रों को शिक्षा दी जानी चाहिए जिससे कि वे मन लगाकर शिक्षा गृहण करे एसडीएम द्वारा छात्रों से मिड डे मील मिलने बिद्यालय में पढ़ाई होने आदि की जानकारी ली उन्होंने रसोई भवन का निरिक्षण कर साफ सफाई आदि को भी देखा निरीक्षण के दौरान सभी स्टॉफ उपस्थित मिला इस मौके पर नायव तहसीलदार रोशनी सोलंकी लेखपाल संजीव गुप्ता प्रधानाध्यापक शिवराज खरे शिक्षक बद्री प्रसाद यादव उपेंद्र गुप्ता रघुबीर ऋचा मिश्रा मोनिका बिनीता रोशनी आदि मौजूद रहे टहरौली संवाददाता कृष्णकांत साहू की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *