संवाददाता सार्थक नायक
गुरसरांय (झाँसी)- डिप्टी एसपी गरौठा अरूण कुमार चौरसिया व थानाध्यक्ष गुरसरांय सुरेन्द्र प्रताप के द्वारा दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल भसनेह बाँध का स्थलीय निरीक्षण किया गया।अधिकारियों ने प्रतिमा विसर्जन स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी।समुचित साफ-सफाई व प्रकाश व्यवस्था के निर्देश संबंधित को दिए।डिप्टी एसपी गरौठा अरूण कुमार चौरसिया ने कहा कि प्रत्येक त्योहार समाज के दुखों के निवारण के लिए मनाए जाते हैं।उन्होंने कहा कि मूर्तियों को तय रूट से ही निकालें। थानाध्यक्ष गुरसरांय सुरेन्द्र प्रताप ने आपसी भाईचारा के साथ त्योहार मनाने की अपील की। विदित हो कि भस्नेह बांध मे नगर गुरसराय व क्षेत्र की नवदुर्गा प्रतिमाओं का विधिवत विसर्जन किया जाता है।डिप्टी एसपी ने निर्देशित किया गया कि दुर्गा प्रतिमाओं के सकुशल विसर्जन हेतु प्रशासन द्वारा चिंहित स्थानों पर ही प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाए। सुरक्षा के दृष्टिगत इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि प्रतिमा विसर्जन हेतु किसी को भी गहरे पानी में जाने न दिया जाये,18 वर्ष के कम उम्र के बच्चों को विसर्जन से दूर रखा जाये।डिप्टी एसपी अरूण कुमार चौरसिया एवं थानाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप के विशेष नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा विसर्जन स्थलों पर लोगों की सुविधा व सुरक्षा हेतु समुचित पुलिस बल एवं अन्य आवश्यक प्रबंध किये गये हैं,डिप्टी एसपी ने सभी लोगों से अपील की है कि पुलिस प्रशासन द्वारा बनायी गयी व्यवस्था का पालन करें,अपना सहयोग प्रदान करें व सुरक्षित रहें।दुर्गा पूजा पर्व शांतिपूर्ण समापन के लिए हर संभव प्रशासन की ओर से व्यवस्था चुस्त दुरुस्त है।