संवाददाता सार्थक नायक
गुरसराय (झांसी)- एक तरफ देश की संसद महिलाओं के लिए आरोपियों एवं सुरक्षा के लिए कानून बना रही है। दूसरी तरफ आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के साथ किस प्रकार से खुलेआम अत्याचार हो रहे हैं। यह अपने आप में एक बहुत ही शर्मिंदगी की बात है। गुरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत आज भी जिम्मेवारों को इस को लेकर प्रभावित कदम उठाने की आवश्यकता है। प्रार्थी विनीता पटेल पत्नी रामनरेश पटेल निवासी ग्राम खिरिया वांट हाल निवास सेमरी हाउस के पीछे नई बस्ती गुरसराय में रामकुमार पटेल सेरिया वालों के मकान में रहती हूं और वही उसी मकान में बगल के कमरे में इंद्रपाल पटेल पुत्र परमेश्वरी दास और उसका लड़का अर्पित पटेल पुत्र इंद्रपाल पटेल इसकिल का रहता है। इंद्रपाल पटेल को छेड़खानी के जुर्म में 354,323,506 का मुकदमा दर्ज हुआ है। इसके बाद विनीता पटेल का पति रामनरेश पटेल अगर अपने घर से बाहर जाता हैं तो इंद्रपाल पटेल पुत्र परमेश्वरी दास इसकिल वाला घर में विनीता पटेल के साथ छेड़छाड़ करता है।और13/10/2023 उक्त इंद्रपाल पटेल अपने पुत्र अर्पित पटेल के साथ मेरे घर आया 9 बजे दोनों मेरे घर आए और बोले राजीनामा कर लो वरना जान से मार देंगे।और इंद्रपाल पटेल कहता है कि अगर कोई भी बात पुलिस से की तो वह मुझे जान से मारने की धमकी देता है।और कहता है। कि अगर राजीनामा नहीं किया तो अभी तो मैंने छेड़छाड़ की इसके बाद और कुछ भी करेंगे नहीं तो राजीनामा कर लो इसी मैं तुम्हारी भलाई है। गुरसराय थाना की पुलिस इंद्रपाल पटेल का साथ दे रही है। गिरफ्तार नहीं कर रही है। इंद्रपाल पटेल को और उसका लड़का अर्पित पटेल काफी लोगों से धमकी दिला रहा है कि राजीनामा करो नहीं तो तुम्हारे घर से निकलना मुश्किल कर देंगे इंद्रपाल पटेल जगह-जगह से धमकियां भी दिलवा रहा हैं।