फाइलों को अनावश्यक लंबित रखना पड़ेगा भारी,उत्तरदायित्व तय करते हुए होगी अधिकारियों पर कार्यवाही:अविनाश कुमार

संवाददाता सार्थक नायक

 

*बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर जवाब देहीतय करते हुए होगी कार्यवाही

** शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों का अनुश्रवण करते हुए प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के दिए निर्देश


** जनपद स्तरीय बैठकों का रोस्टर होगा जारी, रोस्टर के अनुसार ही बैठक होंगी आयोजित

*झांसी* नवागन्तुक जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने आज जनपद का विधिवत पदभार ग्रहण करने के पश्चात विकास भवन सभागार में समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होने अपना मंतव्य बताते हुए कार्यशैली की जानकारी देते हुए कहा कि विभागीय योजनाओं व विभागीय कार्यो का लाभ जनपद के दूरदराज व्यक्ति तक पहुंचे, यह अवश्य सुनिश्चित कर लें। ग्रामीण क्षेत्र में जो समस्याएं है अथवा शिकायतें है उन्हें प्राथमिकता से निस्तारण कर लिया जाये ताकि ग्रामीणजन परेशान न हो और उन्हें समस्या के निस्तारण हेतु भटकना न पड़े।
जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि विभागीय कार्य विभागीय अधिकारियों के द्वारा ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकताओं वाली कार्यों का अनुश्रवण लगातार करते हुए उन कार्यों को पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए। आप सभी इसी लगन व इच्छाशक्ति से कार्य करें ताकि सभी पात्र जनों को योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके।
जिलास्तरीय अधिकारियों से संवाद स्थापित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि फाइलों को लंबित रखे जाने पर अधिकारियों का उत्तरदायित्व तय करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने नसीहत देते हुए कहा की शासन स्तर से प्राप्त शासना देश को अधिकारी स्वयं पढ़ें।
यह आदत अपनी कार्यशैली से जोड़ लें।
परिचय प्राप्त करते हुए जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने कहा कि जल्द ही जनपद स्तरीय बैठकों का रोस्टर जारी किया जा रहा है, रोस्टर के अनुसार ही बैठकें आयोजित होगी। समस्त विभागीय अधिकारी अपनी बैठकों से संबंधित फाइल तत्काल प्रस्तुत करें।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद, सीएमओ डॉक्टर सुधाकर पांडेय, श्री एमपी गौतम, डीडीओ श्री सुनील कुमार, पीडीडीआर श्री राजेश कुमार, डीपीआरओ श्री जेआर गौतम, अधिशाषी अभियंता डी यादुवेन्द्र, अधिशाषी अभियंता शैलेन्द्र कटियार सहित विभिन्न विभागों, कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *