संवाददाता M L कुशवाहा
समाजवादी पार्टी झांसी के तत्वावधान में भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती मनाई गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं झांसी ललितपुर लोकसभा के प्रभारी माननीय आर एस कुशवाहा जी रहे एवं अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह भोजला ने की संचालन करते हुए महासचिव विजय कुमार कुशवाहा ने अपने उद्बोधन ने कहा की भगवान विश्वकर्मा जी निर्माण एवं सृजन के प्रतीक, शिल्प कला में सर्वोच्च देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा जी को कोटि-कोटि नमन करते हुए उनकी जयंती के अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं
मुख्य अतिथि, आर एस कुशवाहा पूर्व विधायक, झांसी ललितपुर लोकसभा प्रभारी ने कहा की श्री विश्वकर्मा भगवान वास्तुकला कौशल में सर्वश्रेष्ठ एवं सृष्टि के रचयिता थे ऐसा माना जाता है की भारतीय संस्कृति और पुराणों में भगवान विश्वकर्मा को यंत्रों का अधिष्ठाता और देवता माना गया है उन्हें हिंदू संस्कृति में यंत्रों का देव माना जाता है
जयंती के कार्यक्रम में रामसेवक पाल प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग समाजवादी पार्टी, वरिष्ठ सपा नेता परमानंद कुशवाहा, झांसी विधानसभा अध्यक्ष शकील खान एवं जयदेव शिव हरे , दीपक नामदेव, सार्थक शर्मा, चंदन, समर खान,शाहरुख खान, साइन जी आदि उपस्थित रहे, जयदेव शिव हरे ने सभी का आभार व्यक्त किया,