संवाददाता कृष्णकांत साहू
आज दिनांक मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी के दिशा निर्देश में मिशन शक्ति फेज 4.0 अभियान के तहत ग्राम बिजना में महिलाओं को समझाया गया नारी सुरक्षा ,नारी सम्मान ,नारी स्वावलंबन के तहत महिलाओं व बालिकाओ को एकत्रित कर उन्हें सरकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना आदि के बारे में विभिन्न आकस्मिक सेवा हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 102, 108, 112, 1076, 1098, आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी व गई उनकी समस्याओं को सुना गया एवं उनकी सुविधा हेतु पिंक कार्ड भी वितरित किए गए और योजनाओं के बारे में बताया गया।इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक उल्दन मुकेश चौहान के द्वारा ग्राम बिजना में ग्रामवासियों की चौपाल लगा कर जागरूक किया।