सुरेन्द्र कुमार राजपूत की रिपोर्ट
चिरगांव (झांसी)-चिरगांव थाने में करीब पांच से छ माह के लगभग अपनी सेवा देते हुए चिरगांव क्षेत्र के लोगों के दिलों पर राज करने वाले थाना प्रभारी जेपी पाल ने अपने कार्यों से लोगों का मोह जीता और उन्होंने कई ऐसे कार्य किए जिसे इस क्षेत्र की जनता उन्हें कई वर्षों तक भूल नहीं सकती उन्होंने कृष्ण जन्माष्टमी सावन सोमवार ईद मिलन काबड यात्रा जैसे कार्यक्रम कर क्षेत्र में एक मिसाल सी छोड़ दी। प्रभारी जेपी पाल के कार्यों की क्षेत्र में भूरी भूरी प्रशंसा की जाती है जब आज नगर वासियों को जानकारी मिली कि चिरगांव थाना प्रभारी का तबादला मऊरानीपुर में हो गया तो लोगों के चेहरों की मुस्कान चली गई और उदास चेहरे को लेकर चिरगांव थाना परिषद में पहुंचे और भीगी पलकों के साथ प्रभारी जेपी पाल को विदा किया और लोगों ने यहां तक की विदा करते-करते उन्हें पुनः चिरगांव थाने की कमान संभालने का आग्रह किया।थाना परिसर में मौजूद लोगों ने बताया कि कोई भी फरियादी चिरगांव थाने से ना खुश होकर नहीं गया प्रभारी हमेशा हंसते मुस्कुराते हुए बड़ी से बड़ी समस्याओं का समाधान निकाल देते थे और उन्होंने हिंदू मुस्लिम कोई भी पर्व हो सभी पर्वों पर सकुशल व अच्छी व्यवस्था का प्रबंध किया जो लोगों को हमेशा याद रहेगा वहीं चिरगांव थाना में तैनात सभी महिला पुलिस एंव उपनिरीक्षक सिपाही सहित पत्रकार समाजसेवी सभी लोगों ने भीगी पलकों से प्रभारी को विदा किया। इस मौके पर विजली विभाग जेई रोहित कुशवाहा प्रवीण समाधिया दिलीप शिवहरे हेमंत खंताल अक्षय बरोदा प्रमोद पाल सेमरी हरिओम पाल बाबरी गुलारा प्रधान रोशन पाल इं.सुनील पाल पत्रकार अमित शिवहरे अनुराग तिवारी बृजेन्द्र कुशवाहा संजय मिश्रा नाजिमा आब्दी पंकज रावत सुरेंद्र राजपूत परशुराम कुशवाहा लोटन सिंह आदि लोगों के साथ समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।