संवाददाता सार्थक नायक
गरौठा और मोठ क्षेत्र में बिजली व्यवस्था सुचारू करने,ट्रांसफार्मर बदलने को सौंपा पत्र
झांसी. गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने क्षेत्र में विद्युत समस्या को लेकर अपर मुख्य सचिव ऊर्जा महेश चंद्र गुप्ता से मुलाकात की. इस दौरान विधायक राजपूत ने मोंठ और गरौठा तहसील में विद्युत आपूर्ति बहुत ही कम होने की बात कही तथा इस समस्या को जल्द दूर कराने की मांग की.
विधायक जवाहर राजपूत ने कहा कि बारिश न होने के कारण मूंगफली एवं धान की फसलें बरबाद हो रही हैं, जबकि मोंठ/ गरौठा तहसील में मूंगफली एवं धान की फसलों की सिंचाई हेतु निजी व सरकारी नलकूप चलाने के लिए विदयुत आपूर्ति अति आवश्यक है. उन्होंने अपर मुख्य सचिव को दिए पत्र में कहा कि कम वोल्टज के कारण किसानों की मोटरें नहीं चल पा रही हैं. जिससे फसलों की सिंचाई में समस्या हो रही है. कई गांवों में फीडर के फीडर चालू नहीं किये जा रहे हैं और कई गांवों में ट्रास्फार्मर की क्षमता वृद्धि नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद भी नहीं बदले जा रहें हैं.
पत्र में विधायक ने बताया कि कई गांवों में 2-3 घण्टे से ज्यादा बिजली नहीं आ रही है. लोगों द्वारा पावरहाउस व अन्य अधिकारियों को फोन करने पर अधिकारी फोन नहीं उठाते. विधायक ने कहा कि पावर हाउस 33/11 पूंछ, शाहजहांपुर, करकोस, लोहागढ़, गरौठा. मारकुंआ में 5 एमबी के टांसफार्मर के स्थान पर 10 एमबी के टांसफॉर्मर किये जाने की आवश्यकता है. इसके अतिरिक्त गुरसरांय / समथर नगरों में भी विदयुत व्यवस्था खराब है.
विजिलेंस के छापों से वसूली अभियान से आक्रोश
विधायक ने कहा कि कई लोगों ने शिकायत की है कि विलिजेंस के द्वारा छापा डालकर वसूली अभियान चलाया जा रहा है जिससे उपभोक्ताओं का उत्पीड़न हो रहा है. इन समस्याओं के कारण गरौठा क्षेत्र में सरकार के प्रति लोगों में आक्रोश दिख रहा है. उन्होंने कहा कि रात्रि के समय गांवों में बिजली की कतई कटौती नहीं की जाए.