संवाददाता सार्थक नायक
गुरसराय (झांसी) – लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश के प्रमुख अभियंता विभाग अध्यक्ष अरविंद कुमार जैन ने गुरसराय में पीडब्ल्यूडी के बंगले के परिसर में वृक्षारोपण किया।इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं गायत्री परिवार के संयोजक सतीश चौरसिया एडवोकेट,राकेश पस्तोर ने मंत्र उच्चारण कर वृक्षारोपण करवाया।इस मौके पर जिले के लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अधिकारी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे इस मौके पर अरविंद जैन ने वृक्षों के लगाए जाने के लाभ बताएं एवं उन्होंने कहा वृक्षों का अपने बच्चों के समान पालन पोषण करना चाहिए।वृक्ष हमारा जीवन है।अपने जीवन की तरह वृक्षों की भी सुरक्षा करना चाहिए।सतीश चौरसिया एडवोकेट ने कहा कि जिस तरह से प्रदूषण बढ़ रहा है,वह भविष्य के लिए घातक साबित हो सकता है। प्रदूषण से बचाव के लिए पौधरोपण जरूरी है। वृक्षों के फायदे गिनाते हुए कहा कि वृक्ष से केवल और केवल लाभ ही होता है। वृक्ष, वातावरण मे फैली दूषित वायु को शुद्ध करता है। वर्षा ऋतु में वर्षा वायु को रोकता है,जिससे वर्षा की संभावना अधिक होती है।वृक्ष अपने जड़ों मे मिट्टी को बांधकर रखता है, जिससे मृदा अपरदन नहीं होता है।