संवाददाता सार्थक नायक
गुरसरांय(झांसी)।बुंदेलखंड के किसानो की पांच सूत्रीय समस्याएं पूरी न होने पर झांसी आए मुख्यमंत्री योगी जी को ज्ञापन देने जा रहे बुंदेलखंड किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पप्पू अपने साथियों के साथ जाते समय गुरसरांय पुलिस ने घर के बाहर ही रोक दिया गया बताते चलें किसानों से संबंधित पांच सूत्रीय मांग प्रधानमंत्री फसल बीमा के अंतर्गत विमित किसानों का 1 वर्ष से रुके क्लेम का भुगतान ब्याज सहित करवाया जाए तथा किसानों की दो में से एक पॉलिसी का क्लेम दिया जाए,सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य(एम एस पी) पर खरीदी गई फसलों (चना लाही मसूर) का 70 दिनों से रुके भुगतान को व्याज सहित तत्काल किसानों के खाते में भेजा जाए,महोबा जिले में सरकारी केदो में किसान की जगह बिचोलियों का भारी मात्रा में माल खरीदा गया है तथा जिस व्यक्ति के खिलाफ अवैध खरीद की शिकायत थी उसी को जून में सरकारी केंद्र दे दिया गया उसकी जांच करा कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, बुंदेलखंड में गेहूं के बाद सबसे अधिक उत्पादन की जाने वाली फसल मटर है इसलिए किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए मटर की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम एस पी) 8000 रुपए प्रति कुंतल निर्धारित की जाए, बुवाई ना हो पाने के कारणों को आपदा मानते हुए बुंदेलखंड के किसानों को आर्थिक सहायता दी जाए। इस मौके पर गिरीशचंद्र खरे,देवेंद्र यादव देव,सुरजीत सिंह,बीपी राजा,मानवेंद्र सिंह घोष,वासुदेव राजपूत,मनीष यादव सेमरी,बृजभान सिंह पटेल,अश्वनी यादव कक्काजू,बृज किशोर नापित,चतुर्भुज नापित,यशपाल प्रजापत सेमरी,रजनीश यादव,अशोक नेताजी,वीरू दादा,प्रवीण खरे,हीरापुरी गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।