संवाददाता सार्थक नायक
गुरसराय। रेलवे उपभोक्ता संरक्षण सलाहकार फोरम नई दिल्ली से राष्ट्रीय संयोजक महेश पटेल के निद्रेशानुसार राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष रंजन दईया ने संदीप श्रीवास्तव को फोरम के जोनल उपाध्यक्ष उतर मध्य रेलवे जोनल इकाई के पद पर मनोनीत किया है। क्षेत्र वासियों एवं शुभचिंतकों ने संदीप श्रीवास्तव को बधाई देते हुए रेल यात्रियों के समस्याओं के समाधान तथा सुविधाओं में वृद्धि की अपेक्षा की है संदीप श्रीवास्तव ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि वह क्षेत्र के रेल यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि हेतु हर सम्भव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर रामकुमार सिंह,सुकदेव व्यास,अरुण चतुर्वेदी,जय प्रकाश वरसैंया,सरजू शरण पाठक,फूल सिंह परिहार,शिशुपाल सिंह सरस्,अखिलेश तिवारी,बलराम पटेल, सार्थक नायक,वेद दुवेदी,अंकित सेंगर,कौशल किशोर,आयुष त्रिपाठी,हरीशचंद्र नायक आदि ने हर्ष व्यक्त किया।