शिव की आराधना से मनोकामनाएं होती हैं पूर्ण:डॉo संदीप

संवाददाता सार्थक नायक

 

झांसी। झोकन बाग स्थित एसo एमo टावर में राम जानकी मंदिर पर झांसी के प्रतिष्ठित समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉo संदीप सरावगी के मुख्य आतिथ्य में हुआ असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण। कार्यक्रम के मुख्य यजमान राजू कमरया एवं राम जानकी मंदिर के मुख्य पुजारी पंo श्याम सोनकिया ने डॉo संदीप सरावगी का तिलकर एवं पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागत पश्चात डॉo संदीप सरावगी ने भगवान राम माता जानकी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात डॉo संदीप सरावगी, यजमान राजू कमरया, मुकेश अग्रवाल, पुनीत गुप्ता एवं कॉलोनी वासियों द्वारा ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए असंख्य पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया गया। शिवलिंग निर्माण के दौरान भक्तिमय गीतों से गूंज उठा मंदिर प्रांगण। असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण के पश्चात विधि विधान से पूजन अर्चन एवं आरती की गई। आरती के पश्चात शिवभक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉo संदीप सरावगी ने कहा कि शिव महापुराण के अनुसार पार्थिव शिवलिंग की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और कष्टों का निवारण होता है तथा सुख समृद्धि एवं सुख की प्राप्ति होती है। कलयुग में मोक्ष प्राप्ति के लिए मनुष्य को मिट्टी के शिवलिंग को उत्तम बताया गया है। जो भी भक्त मिट्टी का शिवलिंग बनाकर पार्थिव शिवलिंग का पूजन और रुद्राभिषेक करता है, महादेव उस मनुष्य की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। इस अवसर पर रजत अग्रवाल, यश अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, महिला मंडल में सुनीता अग्रवाल, सुलेखा अग्रवाल, शिवानी अग्रवाल, नेहा अग्रवाल शशि गुप्ता, पूर्वी कश्यप सहित अन्य शिव भक्त उपस्थित रहे। असंख्य पार्थिव शिवलिंग का निर्माण का पूजन पंडित श्याम सोनकिया के सानिध्य में हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *