डॉ० संदीप सरावगी ने सहकार भारती के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की दिलाई शपथ

संवाददाता सार्थक नायक

 

झाँसी। सहकार भारती जोकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अनुसांगिक संगठन है इस संगठन का मुख्य उद्देश्य जनता को रोजगारपरक बनाना है। इस हेतु सहकार भारती समय-समय पर क्षेत्रीय एवं विभागीय बैठकों का आयोजन करती रहती है, इसी क्रम में झांसी मंडल में भी विभिन्न स्थानों पर बैठकों को आयोजन किया गया सर्वप्रथम सुबह 9:30 बजे झाँसी देहात स्थित टहरौली, दोपहर 12:30 झोकन बाग स्थित विभाग कार्यालय पर एवं दोपहर 3:30 बजे जनपद ललितपुर के कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य एफपीओ प्रकोष्ठ का गठन करना, प्रदेश कार्य समिति की आगामी बैठक पर चर्चा, एफपीओ, एफटीसी और संगठनात्मक विस्तार पर चर्चा की गई। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में सहकार भारती के प्रदेश सह प्रमुख एफपीओ प्रकोष्ठ डॉ० मनोज कुमार उपस्थित रहे। साथ ही महानगर अध्यक्ष सतीश राय एवं जिलाध्यक्ष ग्रामीण योगेश त्रिपाठी की संस्तुति पर विभाग संयोजक डाॅ० संदीप सरावगी द्वारा महानगर एवं ग्रामीण की एफपीओ प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जिसमें महानगर से कुंजबिहारी शर्मा को संयोजक एवं दीपचंद्र केसरी, रविकांत चौधरी व संदीप नामदेव को सहसंयोजक, ग्रामीण से ओमप्रकाश पटेल को संयोजक, राकेश गौतम, सबलराम अहिरवार एवं ब्रजराज सिंह को सहसंयोजक का दायित्व सौंपा साथ ही पद एवं गोपनीयता की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन महानगर अध्यक्ष सतीश राय द्वारा किया गया एवं अध्यक्षता विभाग संयोजक डॉ० संदीप सरावगी की रही। इस अवसर पर मुख्य रूप से महामंत्री उदय सोनी, सह संगठन प्रमुख अतुल वर्मा, उपाध्यक्ष प्रमेन्द्र सिंह एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *