संवाददाता सार्थक नायक
16 अगस्त बुधवार को स्वतंत्रता समारोह पखवाड़े में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में हरिद्वार से आया शक्ति कलश एवं वीडियो रथ का नगर गुरसरांय के खैर इंटर कॉलेज मुख्य भवन में पहुंचने पर भव्यता के साथ तथा विधि विधान के साथ पूजन किया गया साथ ही शक्ति कलश के साथ शांतिकुंज हरिद्वार से आई विद्वानों की टोली का एवं उपस्थित सभी का माल्यार्पण कर एवं बैच लगाकर गायत्री परिवार के संयोजक सतीश चौरसिया एवं खैर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य धनप्रकाश तिवारी एवं जगमोहन समेले ने स्वागत किया इसके बाद एक गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी के अतिथि के रूप में कॉलेज के प्रबंधक मनोहर राव नेवालकर,थानाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह,रमेश मोर्य,प्रकाश चंद्र जैन, प्रसिद्ध नारायण सिंह यादव, रामनारायण पस्तोर,अवधेश सिंह फौजी,रामेश्वर अग्रवाल,बसंत कुमार मोदी,जितेंद्र पटेल रहे इसके पूर्व टोली नायक हरिकृष्ण पुरोहित एवं राजेंद्र तिवारी ने विधि विधान के साथ सभी अतिथियों एवं गायत्री परिजनों मीडिया के सभी पत्रकार साथियों व गणमान्य तथा गुरुजनों द्वारा शक्ति कलश का पूजन कराया गया।इसके बाद शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने वाले पंडित रामसहाय शर्मा की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।टोली नायक पुरोहित ने गोष्टी को संबोधित करते हुए युवाओं को आगे बढ़ने तथा ऊर्जावान बनाने के लिए एवं कैसे राष्ट्र के निर्माण मैं अपना योगदान देने तथा नशा से दूर रहने के लिए अपने विचार व्यक्त किये।गोष्ठी को रमेश मोर्य,प्रसिद्ध नारायण सिंह यादव,प्रकाश जैन ने संबोधित करते हुए गायत्री परिवार की प्रशंसा की तथा उन्होंने शांतिकुंज हरिद्वार गायत्री परिवार के द्वारा जो पूरे विश्व में कार्य किए जा रहे हैं वह अत्यंत सराहनीय है आगे कहा गायत्री परिवार के द्वारा जो आज यहां पर वीडियो रथ के माध्यम से युवाओं में प्रेरणा दी गई उससे निश्चय ही युवाओं को लाभ मिलेगा गायत्री परिवार के संयोजक सतीश चौरसिया ने विचार व्यक्त करते हुए कहा युवा देश के भविष्य होते हैं देश के भविष्य को उज्जवल बनाना है तो युवा शक्ति को संस्कारवान बनाना एवं सूनिर्माण करना आवश्यक है श्रेष्ठ और सच्चरित्र नागरिकों से ही देश आगे बढ़ता है युवा शक्ति एवं ऊर्जा का स्रोत है बस उनके अंदर सही दिशा उत्पन्न करना है उन्होंने आगे कहां शांतिकुंज हरिद्वार ने युवा शक्ति को खोज कर तराश कर उन्हें संगठित कर राष्ट्र के निर्माण में संयोजित करने के दूरगामी लक्ष्य को लेकर गायत्री परिवार निरंतर सक्रिय है हम सभी का लक्ष्य हमारा भारत वर्ष आध्यात्मिक श्रेष्ठता संप्रभुता और संपन्नता के शिखर पर पहुंचे कार्यक्रम का संचालन जगमोहन समेल ने किया तथा आभार व्यक्त प्रधानाचार्य धन प्रकाश तिवारी ने किया। वही थाना गुरसरांय में थानाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया यहां गुरसरांय पुलिस स्टाफ द्वारा बेहतरीन परेड की गई। जबकि बामौर ब्लॉक मुख्यालय पर ब्लॉक प्रमुख चन्द्रभान अहिरवार ने ध्वजारोहण किया।जबकि विधुत उपखण्ड कार्यालय पर सहायक अभियंता ललतेश कुमार यादव ने ध्वजारोहण किया।